सरायकेला 108 कलशों की भव्य कलश यात्रा के साथ इंद्रटांडी स्थित नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान बृहस्पतिवार की सुबह से प्रारंभ किया गया। प्रातः 6:00 कलश यात्रा का शुभारंभ खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट से कलशों में पवित्र जल के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ की जयकारे के साथ कलशों के साथ पदयात्रा करते हुए महिलाएं और युवतियां मंदिर प्रांगण पहुंची।
जहां पुरोहित अंबुजाक्ष आचार्य, प्रदीप दाश, नलिनी कांत आचार्य, रंजन कुमार पति, दीपक सारंगी, प्रभात कुमार सतपति, आयुष्मान ऋषु दाश, उज्जवल कुमार सिंह एवं अन्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मौके पर शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इसी क्रम में झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि तथा सतत विकास की मंगल कामना की। उन्होंने मात्र 3 महीने में भव्य शिव मंदिर निर्माण और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इस कार्य में सम्मिलित मोहल्ले के सभी वासियों को शुभकामनाएं भी दी।
भव्य शिव मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान में अग्रणी रहे सानंद आचार्य उर्फ टिलू, शांतनु सतपति एवं पार्थसारथी आचार्य ने बताया कि सरायकेला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इंद्रटांडी के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों तथा मोहल्ले के सभी परिवारों के सहयोग एवं निष्ठा से मात्र 3 महीने में ही भव्य शिव मंदिर के निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा संभव हो पाई है। जिसमें मंदिर निर्माण एवं उप के कलात्मक साज-सज्जा को देखने पहुंच गए भक्तों इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।