Spread the love

सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वाधान कुचाई प्रखंड के मारांगहातु पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा गांव में महिला समितियों के साथ बैठक की गई। जिसमें चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही चाइल्डलाइन 1098 आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा के विषय में फोन टेस्टिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीएलएसए द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड, विधवा पेंशन जैसे विषयों के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, सदस्य विकास कुमार दारोगा, रामचंद्र सिंह मुंडा, पैरा लीगल वालंटियर शुरू सोय, मुकेश साहू एवं सीतामणि हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed