Spread the love

जांच सह वितरण शिविर के लिए बीईईओ ने सभी प्रधानाध्यापक को दिया निर्देश

सरायकेला; जिले में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 30 नवंबर को कक्षा 1 से 12 तक के दिव्यांग छात्रों के लिए लगने वाले प्रखंड स्तरीय जांच सह सामग्री वितरण शिविर के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिलीप कुमार के द्वारा प्रखंड के संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके तहत संबंधित प्रधानाध्यापक दिव्यांग छात्र छात्राओं को लेकर बीआरसी सरायकेला में 12 बजे तक उपस्थित होंगे। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को अपने साथ दिव्यांग प्रदर्शित 2 फुल साइज फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति (नहीं रहने पर संलग्न प्रारूप में प्रधानाध्यापक का सत्यापन), आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति (नहीं रहने पर संलग्न प्रारूप में मुखिया, ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य का सत्यापन) लेकर आने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु मध्य विद्यालय नूपूंग के शिक्षक श्री तपन कुमार महतो केजीभीवी, सरायकेला की श्रीमती अंजू अल्डा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी के श्री मनोज महतो तथा मध्य विद्यालय भुरकुली की शिक्षिका श्रीमती पूनम सिंह को शिविर में प्रति नियोजित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed