सरायकेला। साईं प्रगति सेवा सदन सरायकेला द्वारा सरायकेला के धर्मशाला रोड में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साईं प्रगति सेवा सदन हॉस्पिटल के डॉ संजीव कुमार, डॉ अभिषेक गुड़िया, डॉ विकास भेंगरा, डॉ उज्जवल हेंब्रोम, डॉ शुभम हो, डॉ अभिनव बिहान, नर्स कुसुम सोय, रीना महतो, भवानी महतो, बलमा पूर्ति एवं कामिनी मुखी द्वारा कुल 72 जरूरतमंद गरीब जनों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा की गई। इस अवसर पर उपस्थित मनोज महतो, टिंकू राव एवं आनंद बारी ने बताया कि साईं प्रगति सेवा सदन हॉस्पिटल मानव स्वास्थ्य सेवा के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। जिसके तहत जरूरतमंद गरीब जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं।
Related posts:
Ranchi News : ईडी ने मुख्यमंत्री को दुसरा समन भेजा, 17 नम्वबर को कार्यालय में हाजिर होने का दिया फरम...
सरायकेला : घटना के 16 दिन बाद भी थाना से न्याय नहीं मिलने पर श्री परशुराम शक्ति सेना ने उपायुक्त से ...
परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ को लेकर डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने किया शिव मंदिर का सफाई अभियान, यात्रा क...
