हेमंत सरकार की पहल से प्रत्येक लाभुक हो रहे है लाभान्वित
कोई भी योग्य लाभुक सरकारी लाभ से नही होंगे वंचित : चम्पाई सोरेन…..
सरायकेला : राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया पंचायत भवन में सोमवार को पंचायत स्तरीय आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, प्रखंड प्रमुख बिशु एवं मुखिया सिनगो सोरेन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 427 आवेदनों में 275 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।इसके साथ मुख्य अतिथि के हाथों परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के योग्य लाभुक जो कभी प्रखंड व अंचल पहुचने में असमर्थ थे। उन्हें सुविधा पहुचाने और उन्हें भी सरकारी लाभ से लाभान्वित करने के लिए जिला तथा प्रखंड स्तर के सभी सरकारी पदाधिकारीयों को सीधा उन तक पहुचाने का कार्य किया है। जिसके फलस्वरूप आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर प्रत्येक पंचायतों में लगाया जा रहा है। और इस कार्यक्रम के तहत कई लाभुक लाभान्वित भी हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब हर योग्य लाभुक पेंशन योजना से अच्छादित होगा। जो पहले निर्धारित कोटा के कारण पेंशन से वंचित रह जाते थे। अब निर्धारित कोटा को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे भी बेहतर काम कर रही है, अब निजी स्कूल के बराबर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होगी ताकि सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आईएएस , आईपीएस ऑफिसर बने सके। जो विधार्थी बीटेक या अन्य शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी नही मिली है, उन्हें भी नौकरी मिलेगी. सरकार ने तय किया है कि सभी निजी कम्पनियों मे 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि सभी हाड़िया बेचने वाली महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।