चाईबासा – जिला पुलिस को इन दिनों एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पीएलएफआई उग्रवादी शनिवार सुरीन के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर अजय पूर्ति को उसके सात सहयोगयों के साथ गिरफ्तार किया है
₹200000 के इनामी रहा अजय पूर्ति पहले से कुल 50 कांडों में वांछित रहा है, उक्त बातें जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ते के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईटी बिरदा के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है,
इस सूचना के सत्यापन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और समादेष्टा आनंद जेराई के मोनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के विकास सिंह के नेतृत्व में अभियान दल का गठन किया गया, अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पुर्ती को उसके सात अन्य सहयोगियो अकिला सांडी पूर्ति, डुपन कंडुलना, हेरमन सांडी उर्फ सुखराम सांडी पूर्ति, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पूर्ति, गालू सांडी पूर्ति, और प्रभु सहाय सिरूम को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का कमांडर अजय पूर्ति और मनोज पूर्ति झारखंड सरकार के द्वारा ₹200000 का इनाम घोषित है जिसके विरूद्ध सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था,
अजय पूर्ति के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास रंगदारी आगजनी पुलिस पार्टी पर हमला एवं अन्य नक्सली घटनाओं से संबंधित 50 कांड दर्ज है जिसमें चाईबासा जिला में कुल 93 कार्ड और खूंटी जिला में सात कांड दर्ज है यह झारखंड पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, पुलिस ने इन लोगों के पास से दो देशी कट्टा, 8 जिंदा गोली, एक वायरलेस सेट एवं चार्जर, 5 मोबाइल फोन, 6 पीस सिम कार्ड, 5 पिट्ठू बैग, 2 मोटरसाइकिल, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने की पर्ची एवं चंदा रसीद के साथ अन्य दैनिक जरूरत के सामान बरामद किया गया है।