राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के युक्सेल के प्रदेश आईटी को ऑर्डिनेटर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा…
सरायकेला। गुरुकुल के निदेशक सह राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल के झारखंड प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से मुलाकात कर 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोरोना काल में विद्यार्थियों को हो रही विभिन्न समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए संगठन की ओर से समाधान निकालने की मांग की गई। विभिन्न समस्याओं के तहत झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नहीं रहने की वजह से अनेक शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन नहीं होने, जेसीईसीईबी के द्वारा B.Ed में हर बार काउंसलिंग के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लिया जा रहा है।
जिससे गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए काउंसलिंग शुल्क एक ही बार लेने की मांग की गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोरोना काल में मिड डे मील सभी बच्चों तक नहीं पहुंच पाया था। शेष बच्चों के लिए इसका समाधान किया जाना चाहिए। राज्य के स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंप्यूटर लैब बनाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जानी चाहिए। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अधिकांश पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए गंभीरता पूर्वक इस विषय पर रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली अविलंब की जानी चाहिए। राज्य सरकार की नियोजन नीति के कारण अनेक युवाओं के बीच नौकरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसलिए राज्य सरकार को भ्रांतियों को दूर करते हुए नियोजन नीति को जल्द से जल्द स्पष्ट किया जाना चाहिए।
Related posts:
Saraikela : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का...
Ghatsila News : पंचायत महुलिया में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन...
13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में दो सदर अस्पताल सरायकेला जांच केंद्र से, एक खरसावां प्रखंड से, चार र...
