Spread the love

अभाविप काशी साहू महाविद्यालय इकाई का हुआ पुनर्गठन, रोशन महतो बने अध्यक्ष

सरायकेला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में काशी साहू महाविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई का सत्र 2021-22 के लिए पुनर्गठन किया गया। इसे लेकर महाविद्यालय परिसर में अभाविप के जिला संयोजक लक्ष्मण महतो की अध्यक्षता में की गई एक बैठक में विभाग संयोजक वकील बारीक, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महतो, पूर्व जिला प्रमुख आलोक दास, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कृष्णा चंद्र राणा, प्रभाकर, रोशन, अजय, भास्कर, शंकर, मनोज, विजय, रविंद्र, आकाश, विशाल, राधानाथ, रोहित, राज, कुणाल, राकेश, राहुल, कौशल, पंकज, परवीन एवं रोहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से रोशन महतो को अध्यक्ष, राहुल महतो, शंकर महतो, रविंद्र महतो एवं मनोज महतो को उपाध्यक्ष, अजय ज्योतिषी को मंत्री, रोहित महतो, जयंत महतो, कौशल कुंभकार एवं पंकज महतो को सह मंत्री, राहुल महतो एवं निशांत साहू को छात्र प्रमुख, राखी महान्ती एवं अंकिता सुतार को छात्रा प्रमुख, धीरज महतो को एसएफडी प्रमुख, आकाश महतो को सह प्रमुख, जगन्नाथ महतो को एसएफएस प्रमुख, लखींद्र महतो को सह प्रमुख, संजय कुमार महतो को सोशल मीडिया प्रभारी, राधानाथ बारीक एवं प्रेमचंद महतो को सह मीडिया प्रभारी, रोहन महतो को जनजातीय प्रमुख, सूरज प्रधान को सह जनजातीय प्रमुख, मुकेश महतो को राष्ट्रीय कला मंच, प्रभाकर महतो को कार्यालय मंत्री, प्रवीण महतो को कार्यालय सह मंत्री, सुजीत महतो, सचिन महतो, शिवनाथ गोराई, प्रदुम महतो, वासुदेव महतो, सरत बारीक, पूजा सतपति, शिल्पा पटनायक, रानी दुबे, राखी जेना, आशियाना प्रवीण एवं सौरभ पटनायक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

Advertisements

You missed