नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन कर
102 स्वास्थ्य समस्याओं की हुई जांच।
सरायकेला मुख्य बाजार स्थित संजय मेडिकल स्टोर के तत्वाधान नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर संजय चौधरी की देखरेख में आयुर्वेदिक चिकित्सक एसएम देमता द्वारा कुल 102 स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करते हुए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, दमा एवं खांसी के स्वास रोग, मानसिक रोग, शिशु रोग, नेत्र एवं कर्ण रोग, हृदय रोग, डायबिटीज, भूख नहीं लगना, गठिया रोग, कमर दर्द, यादाश्त की कमी, बच्चों के समस्त रोग सहित पढ़ाई में मन नहीं लगना सहित अन्य रोग पाते हुए स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। शिविर में नि:शुल्क रेंडम ब्लड शुगर जांच, शुगर जांच, रक्तचाप जांच, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, लिपिड प्रोफाइल, शारीरिक वजन और थायराइड की जांच भी की गई। प्रोपराइटर संजय चौधरी ने बताया कि लोगों की विशेष मांग पर एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
