Spread the love

सरायकेला -खरसावां( संजय मिश्रा) कोरोना के संभावित तीसरे लहर से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी के तहत बृहस्पतिवार को सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में नवनिर्मित बच्चों के लिए पेड्रियोटिक वार्ड एवं 80 ऑक्सीजन युक्त बेड का शुभारंभ करते हुए अस्पताल प्रांगण में ही ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया।

Advertisements
Advertisements

राज्य के परिवहन एवं कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने नवनिर्मित पेड्रियोटिक आईसीयू वार्ड और 80 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान शुभारंभ किए गए वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा एवं कर्मियों की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिले वासियों की सुरक्षा विशेषकर बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेहतर और सभी तैयारियां कर ली है। जो सराहनीय है। उन्होंने कोरोना काल में अपने जान की बाजी लगाकर आम जनों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने वाले जिले के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन सहित सभी डॉक्टरों, पदाधिकारियों एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि पूरी टीम की एकजुटता और आपसी समन्वय से कार्य करने के कारण जिले में कोरोना से कोई बड़ी क्षति या हताहत नहीं हुई। इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल सहित इचागढ़ विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ जुझार माझी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी, एनआरएचएम के डीपीएम निर्मल कुमार दास के अलावे सांसद प्रतिनिधि मोती लाल गौड़ एवं राजनगर प्रमुख विशु हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed