Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए सरायकेला जगन्नाथ मंदिर परिसर स्थित कला संस्कृति भवन में शिक्षा, कला, संगीत सहित विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाले गुरुजनों को स्थानीय कलाकारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरु के चरण स्पर्श भी किए गए। और तिलक लगाकर एवं आरती उतारते हुए वस्त्र प्रदान कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया। मौके पर सम्मानित गुरुओं द्वारा कहा गया कि ऐसे आयोजन से एक सभ्य समाज की स्थापना होगी। और आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण कर संस्कार युक्त समाज के निर्माण में अहम भागीदारी बनेंगे।
गुरु नाथूराम महतो, मुखौटा निर्माता गुरु शुशांत महापात्र,गुरु जगदीश महापात्र,गुरु तपन पटनायक,गुरु विजय कुमार साहू,गुरु सुधांशु पानी,गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक,गुरु मुन्ना दुबे,गुरु रजत कुमार पटनायक,गुरु जलेश कवि, गुरु नीलाम्बर सिंहदेव,गुरु आशीष कर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन मनोज कुमार चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भोला महंती द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर रूपेश साहू,सुमित महापात्र,राजवीर साहू,समीर कुमार सतपथी,पार्थो सारथी दाश, रवि सतपथी,प्रदीप कवि,पारस नाथ पाथाल,प्रदीप बसा सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed