बीडीओ ने डोर टू डोर निरीक्षण कर छुटे मतदाताओं की जानकारी ली
सरायकेला। निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने डोर टू डोर निरीक्षण अभियान चलाया। इसके तहत प्रखंड के भुरकुली गांव पहुंच कर उन्होंने छूटे हुए मतदाताओं की जानकारी हासिल की। साथ ही सभी मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर बूथ लेवल ऑफिसर जनार्दन बेहरा सहित अन्य उपस्थित रहे।
