Spread the love

सिल्ली के दवाड़ु एवं पिस्का पंचायत सचिवालय में आपके अधिकार

आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न

मुरी (संदीप पाठक) :-प्रखंड के दवाडु एवं पिसका पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोवाड़ु पंचायत सचिवालय में विधायक सुदेश कुमार महतो, जीप सदस्य वीणा देवी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा मुखिया अंबिका देवी एवं पसस नमिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया गया। लोगों ने पेंशन, राशन, आवास संबंधित आवेदन दिए। सभी आवेदन को सूचीबद्ध किया गया। ईस मौके पर विधायक ने अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी जवाबदेही तय करें तथा योजनाओं का लाभ लाभुकों को पारदर्शी तरीके से मिली यह सुनिश्चित करें। इस दौरान विधायक ने एवं एन अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से परिसंपत्तियों का वितरण किया।
कार्यक्रम में जयपाल सिंह,सुशील महतो,संजय सिद्धार्थ, प्रताप सिंह मुंडा, समेत ग्रामीण उपस्थित थे। इसके अलावा प्रखंड के पिसका पंचायत सचिवालय में जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, मुखिया शोरून देवी, पसस चंद्रिका देवी, विनोद साहू आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा पेंशन स्वीकृति पत्र 5 , जॉब कार्ड 10, दीदी बाड़ी 5, श्रम कार्ड 15, ऋण माफी 3 एवं 100 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ विवेक, अनिल मांझी, अनिल महतो, नान्हु महतो, हेमंत महतो समेत प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Advertisements

You missed