![]()
सरायकेला। सीनी के मुंडाटाँड स्थित एवरेस्ट क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे क्षेत्रीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा के प्रमुख सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल द्वारा एवरेस्ट क्लब को फुटबॉल डोनेट किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल खेल के विकास की असीम संभावनाएं हैं। विशिष्ट मंच प्रदान कर इसका विकास किए जाने की आवश्यकता है। मौके पर अशोक दास, रमेश मोदी, तपन डोगरा एवं सुमंतो दास मुख्य रूप से मौजूद रहे।
