Spread the love

भाजपा किसान मोर्चा ने किसान उपयोगी योजनाओं को पुनर्जीवित करने

की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने राज्य में बंद पड़े किसान उपयोगी योजनाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रथम कार्यसमिति की बैठक में राज्य के किसानों के हित में प्रस्ताव पारित किया गया था कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है

Advertisements
Advertisements

उसे पुनः शुरू कराया जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी गई है कि कृषि आशीर्वाद योजना पुनः आरंभ किया जाए, सरकार की घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक जिले में किसान कॉलेज एवं किसान बैंक की स्थापना की जाए , तथा बीज ग्राम योजना, मेघा डेयरी योजना, एवं फसल बीमा योजना को सख्ती से लागू किया जाए, प्रत्येक प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाए, मिट्टी की जांच के लिए सार्थक पहल हो, वर्षा आधारित कृषि को सिंचाई से अविलंब जोड़ा जाए, किसान क्रेडिट कार्ड के सभी लंबित मामलों का अभिलंब निपटारा किया जाए तथा धान अधिप्राप्ति प्रत्येक पंचायत में हो तथा छोटे और सीमांत किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजाहिद खान, बीएन सिंह, सुभाष महतो, प्रशांत माईती, नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, वरुण कुमार साहू, लाल मोहन महतो ,नील चंद्र महतो सपन कुमार उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed