Spread the love

महाटीकाकरण अभियान के तहत आगामी 15 जनवरी तक

जिले के शत प्रतिशत वंचित लाभुक कोविड-19 के पहले टीके से होंगे आच्छादित…..

सरायकेला। कोरोना से सुरक्षा के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीका सभा आयोजित कर जिले के शत-प्रतिशत वंचित लाभुकों को आगामी 15 जनवरी तक कोविड-19 का पहला टीका लगवाया जाना है। इसे लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने जिले में संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान, हर घर दस्तक एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किए जा रहे कोविड टीकाकरण की प्रखंडवार समीक्षा की। और वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक देश में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के आलोक में राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी तक राज्य के हर जिले को शत प्रतिशत टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक के लिए विशेष टीमों का गठन कर टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए प्रत्येक पंचायत एवं गांव में विशेष शिविर आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी लाभुकों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

जिसके तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। अभियान में एएनएम, सहिया, सेविका एवं सहायिका का भरपूर सहयोग प्राप्त करने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को लेकर अनोखे रणनीति तैयार कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी टीकाकरण कम हुआ है वैसे स्थानों पर टीका सभा का आयोजन कर तथा माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। डिस्ट्रिक्ट लेवल कंट्रोल रूम का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि चांडिल एवं कपाली में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाएं। जिसका निरीक्षण उपायुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण अभियान में जेएसएलपीएस की टीम को सर्वे में सहयोग करने का निर्देश दिया। जिसका निरीक्षण शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा। ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed