सरायकेला। सरायकेला वन क्षेत्र अंतर्गत नीलमोहनपुर गांव में सोमवार की सुबह दो लंबे अजगर निकले। खेत में लगाए नेट में दोनों अजगर के फंसे होने को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई। सरायकेला रेंज के फॉरेस्टर सुनील महतो के नेतृत्व में वनरक्षियों की टीम द्वारा दोनों अजगरों को सकुशल नेट से निकालते हुए रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उन्हें ले जाकर समीप के बुंडू के जंगल में उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया। फॉरेस्टर सुनील महतो ने बताया कि रेस्क्यू किए गए दोनों अजगर सांपों की लंबाई तकरीबन 12 से 15 फीट की रही है।
Related posts:
पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर सरायकेला स्थित सरस्वती...
ओम लायेक और समाज सेवी पिंकी लायेक के सहयोग से नेत्र जांचोपरांत 18 लोगों मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भे...
हर घर हर द्वार - सरायकेला पुलिस -प्रशासन को है सबसे सरोकार" जिला प्रशासन की इस योजना का मंत्री चम्पा...
