Spread the love

बार एशोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कोलाबीरा अंडर ब्रिज में सोलर लाइट लगाने की मांग की…

(डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्वारा रेलवे के अंडर ब्रिज में सोलर लाइट से प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग)

सरायकेला। सरायकेला -टाटा मुख्य सड़क मार्ग पर कोलाबीरा के पास रेलवे के अंडर ब्रिज में सोलर से लाइट की व्यवस्था की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्वारा रेलवे के अंडर ब्रिज में सोलर लाइट से प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें कहा गया है कि रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी जेएआरडीसीएल के सहयोग से रेलवे के अंडर ब्रिज में सोलर लाइट लगाया जा सकता है। उपायुक्त द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय शाखा के माध्यम से जेएआरडीसीएल को रेलवे के अंडर ब्रिज में सोलर लाइट व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया है कि रेलवे अंडर ब्रिज की लंबाई 38 मीटर है तथा इसकी चौड़ाई 11 मीटर के आसपास है। ऐसे में दिन के समय में भी अंडर ब्रिज के अंदर अंधेरा छाया रहता है। इससे कई बड़े दुर्घटनाएं भी हुए हैं, इसके अलावा लूट एवं छेड़खानी जैसे घटनाएं भी वहां होते रहे हैं।

Advertisements

You missed