Spread the love

ठंड से राहत के लिए नपं क्षेत्र में जला अलाव….

सरायकेला: शहर में आठ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब और शहर में रात गुजारने वाले राहगीरों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत ने 10 जगहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध करा दी है। ठंड से राहत के लिए अलाव जलवाया जा रहा है। जिससे लोगों को ठंड के कारण कोई मुसीबत न हो। सरायकेला नगर पंचायत द्वारा ठंड से लोगो को राहत दिलाने के लिए नगर के प्रमुख चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नगर के गुदड़ी मार्केट चौक,थाना चौक,गैराज चौक,संजय चौक,कालूराम चौक समेत विभिन्न वार्ड व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे फुटपाथ पर रहने वाले लोग या मांग कर गुजारा करने वाले लोगो के लिए रैन बसेरा में सारी व्यवस्था है जहां वे आराम से रह सकते है। उन्होंने बताया ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से बढ़ी ठंड से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements
Advertisements

You missed