Spread the love

पैरंट्स टीचर मीटिंग में पुरस्कृत किए गए श्रेष्ठ छात्र-छात्रा; शिवानी दाश बनी द स्टूडेंट ऑफ द ईयर…..

सरायकेला। सरायकेला स्थित नगर पालिका उड़िया मध्य विद्यालय कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक उपस्थित रही।

 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोषी साहू, उपाध्यक्ष रिंकी भोल, सामाजिक कार्यकर्ता दुखुराम साहू एवं जिला शिक्षा परियोजना के राजीव कुमार की उपस्थिति में कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई में हुई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार महापात्र द्वारा मौके पर विद्यालय में वर्तमान में किए जा रहे हैं क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। नगर पंचायत अध्यक्षा ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। जिससे उनके शिक्षा में विकास हो सके। मौके पर उपस्थित अभिभावकों द्वारा भी विद्यालय की विकास के लिए विचार दिया गया। राजीव कुमार द्वारा कहा गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक एक गाड़ी के दो पहियों के समान है।

 

इस अवसर पर विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें स्वच्छता के लिए समर्पित विशाल पांडे, अमित रथ, यादवेंद्र कामिला, कालीचरण महान्ती, प्रीतम महापात्र, सुमित रथ एवं शिवानी नायक को, सुंदर हैंडराइटिंग के लिए प्रियलक्ष्मी रजा, राखी साहू एवं अनु रजक को, जाने खुलने के बाद रेगुलर आने वाली छात्रा रिंकी साहू को, सबसे अनुशासन प्रिय छात्रा सारिका प्रमाणिक को एवं ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए द स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तौर पर शिवानी दाश को पुरस्कृत किया गया।

Advertisements

You missed