सरायकेला खरसावां (संजय मिश्रा) जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामंकन पत्र की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई. पहले दिन 3 पदों के लिए कुल पांच नामांकन पत्र की बिक्री हुई. वर्ष 2021- 23 को लेकर जारी चुनावी अधिसूचना में पहले दिन अध्यक्ष पद में दो, सचिव पद पर दो व कोषाध्यक्ष पद पर एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई. जानकरी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी जलेश कवि ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता सुबोध चंद्र हाजरा एवं अधिवक्ता कामाख्या प्रसाद दुबे, जनरल सेक्रेटरी पद के लिए अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह और अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी तथा ट्रेजरर पद के लिए एक अधिवक्ता नाइकी हेब्रम ने नॉमिनेशन पेपर लिया है. पहले दिन बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कूल 5 नॉमिनेशन पेपर की बिक्री हुई. चुनाव समिति के रिटर्निंग ऑफिसर जलेश कवि, सदस्य अजीत कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, पार्थसारथी दास भी मौके पर उपस्थित रहे. नॉमिनेशन पेपर प्राप्त करना एवं नॉमिनेशन पेपर का दाखिल करने के लिए 30 जुलाई दिन 3:30 बजे तक रखा गया है. श्री कवि ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 2021-23 की जानकारी सभी संबंधित विभाग एवं उच्च अधिकारी को दे दी गई है. बार एसोसिएशन के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपादित कराने के लिए चुनाव समिति दृढ़ संकल्पित है.
Advertisements
Advertisements