Spread the love

ईचागढ़ विधानसभा के स्कूल संबंधी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मिली विधायक सविता महतो….

सरायकेला। ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के विभिन्न स्कूल कॉलेज संबंधी समस्याओं को लेकर मंगलवार को विधायक सविता महतो ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से झारखंड विधानसभा में मिलकर मांग पत्र सौपा। इस दौरान विधायक ने कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा को पूर्व की स्थिति में विद्यालय को संचालित करने, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय सिरुम की चारदीवारी निर्माण, शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में चारदीवारी निर्माण, चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बानसा में एक सौ बेड की क्षमता का छात्रावास, शौचालय एवं चारदीवारी निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौलीवासा में चारदीवारी निर्माण, ईचागढ़ प्रखंड के इंटर कॉलेज तिरुलडीह में चारदीवारी व भवन निर्माण का मांग शामिल है। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समाजसेवी फनी महतो, संजय महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed