
विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक…..
सरायकेला। राज्य सरकार के कार्यकाल के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में आगामी 29 दिसंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल संचालन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में लगाए जाने वाले विभागवार स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य बिंदुओं की जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 20 से 25 विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राज्य स्तर पर संचालित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी समारोह में दिखाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पेंशन, राशन, आवास, स्वास्थ्य एवं अन्य योजनाओं के लंबित डाटा एंट्री कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। तथा विभाग बार कार्य प्रगति एवं कार्य उपलब्धि का रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। बैठक में आदित्यपुर अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीओ, डीपीआरओ, एसएमपिओ सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
