Spread the love

खरसावां शहीद दिवस को लेकर खरसावां विधायक एवं उपायुक्त ने शहीद स्मारक

समिति के साथ की बैठक…

सरायकेला। आगामी 1 जनवरी को खरसावां में आयोजित होने वाले शहीद दिवस को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने शहीद स्मारक समिति के साथ बैठक की। खरसावां शहीद पार्क में की गई उक्त बैठक में शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित आगमन सहित जनप्रतिनिधियों और आसपास के जिले एवं राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए लोक आस्था के साथ पूजा संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया। जिसमें कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, सुरक्षा संधारण के साथ-साथ पार्क के आसपास पानी, शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान सर्वसम्मति से मजिस्ट्रेट एवं वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करने, शहीद पार्क के बाहर जूता चप्पल स्टैंड बनाने और नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। और पार्क में जूते चप्पल ले जाने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन सफल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का आगमन संभावित है। और संभव है कि मुख्यमंत्री खरसावां वासियों के लिए तोहफा के रूप में घोषणा करने आएंगे। उन्होंने बताया कि खरसावां शहीद पार्क को राष्ट्र स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए सभी काल की तैयारी तेजी से की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन सहित कई जनप्रतिनिधियों और दूर-दूर से पर्यटक आयोजन में शामिल होते हैं। इसे देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण तथा जनप्रतिनिधि एवं पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। इसके शांतिपूर्ण और सफल संचालन के लिए शहीद स्मारक समिति के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शहीद पार्क की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं शहीद पार्क के आसपास के सड़क चौक चौराहे इत्यादि की साफ सफाई के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 6 टैंकर और आठ चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आईडी कार्ड उपलब्ध कराते हुए मजिस्ट्रेट एवं वॉलिंटियर्स की तैनाती की जाएगी। मौके पर उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए एक शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराएं। इसके लिए जिला प्रशासन और शहीद स्मारक समिति के सदस्यों का सहयोग करें। और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का निश्चित रुप से पालन करें। मौके पर अपरूप आयुक्त सुबोध कुमार, एएसपी, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी, खानसामा थाना प्रभारी एवं समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed