Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक; दिए सख्त निर्देश…..

 

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने सर्वप्रथम पूर्व की बैठकों की समीक्षा की। साथ ही जिले में सभी बालू घाट और संचालित घाटों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अवैध खनन, ओवरलोडिंग और स्टॉकयार्ड में क्षमता से अधिक स्टॉक करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर उचित कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वैध खनन करने वाले वाहनों के कागजात के साथ जीपीएस टैगिंग की जांच किया जाए। और सुनिश्चित किया जाए कि जल्द से जल्द सभी वाहनों में जीपीएस टैगिंग सिस्टम एक्टिवेट कर ली गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन को रोकने के उद्देश्य से कांड्रा एवं चौका चौराहे पर चेक पोस्ट लगाकर तीन शिफ्ट में जवानों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में जांच अभियान चलाया जाए। वही अवैध खनन की प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध खनन करने वाले वाहन के विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई की जाए।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण एवं जांच के क्रम में दो वाहनों पर एफआईआर की गई है। जबकि क्षमता से अधिक स्टॉक रखने को लेकर एक स्टॉकयार्ड पर एफआईआर किया गया है। और पांच वाहनों से जुर्माना वसूल किए गए हैं। इसी प्रकार चार परिवारवाद मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सभी से ₹125000 जुर्माना वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के उद्देश्य से टीम के साथ एसडीओ- एसडीपीओ एवं अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बालू स्टॉकयार्ड की जानकारी प्राप्त कर बिना चालान के बालू उठाव पर विशेष ध्यान रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed