राष्ट्रीय परशुराम परिषद का दो दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न…..
सरायकेला। राष्ट्रीय परशुराम परिषद का दो दिवसीय चिंतन शिविर हरिद्वार अखंड परमधाम आश्रम में संपन्न हुआ. शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सभी पदाधिकारियों व प्रदेस पदाधिकारियों ने शिरकत की. शिविर में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों को संगठन का वृहद विस्तार कैसे हो और कैसे संगठन को आगे ले जाना है ….
उसके लिये मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से संस्थापक संरक्षक उत्तर प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री पं. सुनिल भराला और परमानन्द महराज, महामण्डलेश्वर ज्योतिर्मय नन्द जी महाराज और श्री श्री तुलसी जी महराज सहित सभी संतो ने भगवान परशुराम के बारे मे विचार रखे. परमानन्द जी महाराज ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे को अंग वस्त्र ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. सभी ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद का पूरे भारत वर्ष मे सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को जोड़ने का निश्चय लिया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे ने सुझाव दिया कि संतो को भगवान परशुराम के विषय में व्यास पीठ से बोलना चाहिए कि सभी मन्दिर मे भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करें. इस पर मौजूद संतों एवं परिषद के पदाधिकारियों ने सहमति जताई.