स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, सीएस के साथ मिलकर
जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल….
सरायकेला। सरायकेला खरसावां दौरे के क्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सिविल सर्जन विजय कुमार और डीपीएम निर्मल दास की उपस्थिति में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही जरूरतमंदों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन के साथ बैठक कर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी ली। तथा जनहित में योजनाओं और कार्यक्रमों को ससमय पूरा करने और योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
