Spread the love

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान द्वारा खरसावां गोलीकांड के

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…..

सरायकेला। शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त अपने कार्यकर्ताओं के साथ खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दिन सारे लोग नए साल की खुशियां मना रहे हैं। और आज ही के दिन 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट बाजार में अलग झारखंड की मांग कर रहे मूलवासी एवं आदिवासियों को ओडिशा सरकार के सिपाहियों द्वारा गोलियों से भून दिया गया था। जिसने 50000 की संख्या में लोग शहीद हो गए थे। इस जालियांवाला बाग जैसी घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए इस दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने के लिए आते हैं। मौके पर अभियान के जिला अध्यक्ष गुंजेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष लादूराम हेंब्रम, जिला सचिव राजाराम, सुखारी, घनश्याम मुंडा, मुगा समद, नाना सोय एवं ज्ञानी देवी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed