Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) गम्हरिया के यूको बैंक में संचालित आधार पंजीकरण केन्द्र में ऑपरेटर द्वारा आधार पंजीकरण के नाम पर मनमानी वसूली करने के मामले में आधार पंजीकरण ऑपरेटर शाहिद की सेवा समाप्त होगी। इस संबंध में यूआईडी के डीपीओ राकेश दीप ने यूआईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिख आधार पंजीकरण ऑपरेटर का तत्काल सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की गयी है। जानकारी हो बैंक में संजीवनी एजेंसी द्वारा आधार पंजीकरण का काम किया जाता है जिसके विरुद्व लगातार शिकायते मिल रही थी। पिछले दिनो बैंक के केवल खाताधारियो का आधार कार्ड बनाने व सुधार करने एवं इसके लिए मनमानी वसूली करने की शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत के आधार पर जब यूआईडी डीपीओ राकेश दीप ने पिछले दिनो बैंक के आधार केन्द्र का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए तो अधिकतर शिकायत सही मिले। मौके पर उपस्थित कई उपभोक्ताओं ने डीपीओ से मनमानी वसूली करने,समय पर आधार कार्ड नही बनाने व दुर्व्यवहार करने की बात बताई थी। जिसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय कोर्यालय को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद मंगलवार को भी बैंक में आधार के नाम पर मनमानी वसूली को लेकर हंगामा हुआ जिससे बैंक के उपभोक्ता समेत स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद यूआईडी डीपीओ ने आधार ऑपरेटर शाहिद की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की है।

Advertisements
Advertisements

You missed