Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला कृषि विभाग के तत्वाधान आत्मा भवन के सभागार में जिला स्तरीय खरीफ सह किसान क्रेडिट कार्ड कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक विजय कुजूर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 2 दिनों के भीतर देकर सत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मौके पर उन्होंने कृषि विभाग, आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी। और फसलवार एवं प्रखंडवार निर्धारित किए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति का निर्देश दिए।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक लिली मैक्सिमा एवं कंचन माला ने खरीफ मौसम में की जा रही खेती की समस्याओं के निदान संबंधी जानकारी दी। कर्मशाला में आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह सहित जिला बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट, बैंकों के प्रतिनिधि, जिला मत्स्य विभाग, जिला सहकारिता विभाग, जिला गव्य विकास विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग के प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक कर्मशाला में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed