जीरो बैलेंस अकाउंट से संबंधित रिपोर्ट समय पर नहीं देने के कारण बीईईओ ने 17
विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को किया शो कॉज…..
सरायकेला। मध्यान भोजन योजना अंतर्गत संचालित जीरो बैलेंस अकाउंट से संबंधित रिपोर्ट समय से प्रखंड संसाधन केंद्र को नहीं उपलब्ध कराने के कारण सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रखंड 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों को शो कॉज किया है।
इस बाबत जारी अपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार बीते 4 जनवरी के अपराहन 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से विहित प्रपत्र में उक्त रिपोर्ट मांगा गया था। लेकिन विद्यालयों द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना किया गया। और समय से प्रखंड संसाधन केंद्र को रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा कर कार्य के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही दिखाई गई है। इसके लिए उन्होंने 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की है।
अन्यथा की स्थिति में उच्च अधिकारी को सूचित करने के बाद उन्होंने कही है। शो कॉज किए जाने वाले विद्यालयों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय थलको, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाम्पड़ा, प्राथमिक विद्यालय हाड़ुवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणडीह, नव प्राथमिक विद्यालय कालाझोर, नित्यानंद उच्च विद्यालय सिन्द्री, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला, प्राथमिक विद्यालय संजय, नव प्राथमिक विद्यालय रूटकाटाँड, नव प्राथमिक विद्यालय सिनीसिदमा, नव प्राथमिक विद्यालय साकलाडीह, नव प्राथमिक विद्यालय टिपीकपानी, राजकीय बुनियादी विद्यालय सीनी, प्राथमिक विद्यालय जोजो, नव प्राथमिक विद्यालय स्वर्णपुर एवं नव प्राथमिक विद्यालय सिदमा शामिल है।
Related posts:
सरायकेला : 15वें एशियन ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर राज्य क...
सरायकेला : 5 डिसमिल जमीन की जगह धोखे से लिख वाली 2 एकड़ 70 डिसमिल जमीन; पीड़ित ने उपायुक्त से लगाई न...
SARAIKELA NEWS : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बीपीओ ने बालक मध्य विद्यालय सरायकेला का किया अनुश्रवण....