झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को पत्र लिखकर बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर
रोक लगाने की मांग की….
सरायकेला। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने उपायुक्त को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि बीते 3 जनवरी को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नये प्रभावी नियमों के तहत सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए जारी किए गए पत्र में बायोमेट्रिक हाजिरी के संबंध में कुछ भी दिशानिर्देश इंगित नहीं किया गया है। जिसके कारण शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश और जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र में भिन्नता कोविड-19 महामारी के संवेदनशील दौर में घोर लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने मांग की है कि उक्त समस्या को देखते हुए अति शीघ्र त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूलों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किया जाए।