Advertisements

डीबीएल कंपनी साइड से चोरी करते हुए राजनगर पुलिस ने तीन
को किया गिरफ्तार……
सरायकेला। राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीबीएल कंपनी के साइड के बाउंड्री के पास रखें लोहे की गुमटीनुमा पुराने ऑफिस में चोरी करते हुए राजनगर पुलिस ने ऑन द स्पॉट एक आरोपी जमशेदपुर के दाईगूट्टु बस्ती निवासी 40 वर्षीय अजय सिंह को गिरफ्तार किया।
जिसकी निशानदेही पर उसके अन्य 2 साथी डिमना के गुरुद्वारा रोड निवासी 24 वर्षीय दीपक प्रसाद गुप्ता और राजनगर के कैवटसाई निवासी 40 वर्षीय पेटू कैवर्त को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया है कि बीते बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे डीबीएल कंपनी के सुरक्षा गार्ड द्वारा सूचना दिया गया कि कंपनी साइड के बाउंड्री के पास रखें लोहे का गुमटीनुमा पुराना ऑफिस को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा काटा जा रहा है। सूचना के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति बाइक से और एक अन्य व्यक्ति 407 गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
जबकि मौके पर अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। और उसकी निशानदेही पर छापामारी कर दीपक प्रसाद गुप्ता पेटू कैवर्त को चोरी की गई लोहा लदे 407 गाड़ी संख्या जेएच 05 एटी- 0848 एवं चोरी के मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 एक्स- 2789 के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक गैस सिलेंडर और एक कटर भी बरामद किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी सहित पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी प्रमोद कुमार एवं राजनगर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।
