Spread the love

सौगात शनिवार: मंत्री चंपाई सोरेन ने 1.83 करोड़ रुपए की लागत

से नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 15 योजनाओं का किया शिलान्यास…..

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के लिए शनिवार का दिन सौगात वाला रहा। इस अवसर पर राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने नगर पंचायत क्षेत्र के लिए कुल 18339651 की लागत से कुल 15 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस बाबत सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ कथनी नहीं करने में विश्वास रखती है। लगातार कोरोना से महामारी आपदा से राज्य वासियों की सुरक्षा करते हुए विकास की धारा बहाने का कार्य हेमंत सरकार द्वारा किया जा रहा है। जितने रोजगार से लेकर सभी जन कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बेहद ही सफलता के साथ जनहित में संपन्न हुआ है।

Advertisements
Advertisements

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र को एक विशेष पहचान के रूप में स्थापित करने की पहल की जा रही है। जिसके तहत 15 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा अन्य 12 योजनाओं की निविदा निकाली गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही उसका भी शिलान्यास किया जाएगा।
स्वागत भाषण देते हुए सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित अन्य 12 योजनाओं में मुख्य रूप से साप्ताहिक हाट बाजार का जीर्णोद्धार एवं पुराने अनुमंडल कार्यालय के पीछे बड़े नाला का निर्माण किया जाना है। साथ ही कान्हाई तालाब एवं पाटरा तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है।

सरायकेला को नये साल की मिली सौगात, करीब 2 करोड़ की 15 योजनाओं का शिलान्यास मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन रहें मौज़ूद देखे रिपोर्ट …

शिलान्यास समारोह को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू ने भी संबोधित किया। समापन पर नगर पंचायत के सहायक अभियंता शंभूनाथ सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। समारोह का संचालन सिटी मैनेजर सुमित सुमन द्वारा किया गया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास :-
नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश के 5 स्थानों चाईबासा रोड, काशी साहू कॉलेज मोड, खरसावां रोड, माजना घाट एवं राजनगर रोड पर प्रवेश द्वार बनेगा। टाउन हॉल के सामने और भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने ओपन पार्क का निर्माण किया जाएगा। टाउन हॉल के सामने बनने वाले ओपन पार्क में पेवर्स ब्लॉक वाकिंग पथ का निर्माण किया जाएगा। चार नालियों का निर्माण किया जाएगा। और आखड़ा शाल एवं बड़पुल श्मशान घाट पर दो चापाकल एवं कलभर्ट का निर्माण किया जाएगा।

Advertisements

You missed