नाबालिग का अपहरण करने के मामले में नीमडीह पुलिस ने
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…..
सरायकेला। नीमडीह थाना अंतर्गत नाबालिग का अपहरण किए जाने के एक मामले पर नीमडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता नाबालिग को बरामद कर लिया है। साथ ही अपहरण करने के दो आरोपियों पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला अंतर्गत गांधुडीह निवासी 21 वर्षीय प्रद्युम्न कालिंदी उर्फ राजू एवं 18 वर्षीय कार्तिक कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नीमडीह थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया है कि अपहृता की मां द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अर्धकुमारी दल द्वारा शनिवार को अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि शादी की नियत से नाबालिग का अपहरण किया गया था।
