उपायुक्त ने की मनरेगा, 14-15 वे वित्त आयोग, कोविड-19
टीकाकरण एवं सैंपल टेस्टिंग की प्रखंडवार समीक्षात्मक बैठक…..
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सफल कार्यक्रम पदाधिकारी तथा बीपीआरओ की उपस्थिति में उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिले में किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण एवं कोविड-19 सैंपल टेस्टिंग कि प्रखंड वा समीक्षा की।
मौके पर उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण से वंचित लाभुकों को महाटीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्रतिदिन 1500-1500 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजस्विनी ग्रुप, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा में टीका की भूमिका और आवश्यक ऐतिहातों का पालन करने की जानकारी दें।
उन्होंने डोर टू डोर टीकाकरण, कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस सहित सभी टीकाकरण टीम को लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 78% लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। तथा जिले में वर्तमान में 80000 टीका उपलब्ध है।