Spread the love

सदर अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव को

लेकर किया गया मॉक ड्रिल……

सरायेकला : सरायकेला जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल में मॉकड्रिल कर लोगों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। अग्निशमन पदाधिकारी रामयश सिंह के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में मॉकड्रिल किया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों व लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। बिजली के शॉट सर्किट,गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों को विस्तार से बताया गया। अग्निशमन पदाधिकारी रामयश सिंह ने बताया अग्निशमन विभाग की ओर से अस्पताल कर्मियो के साथ आम लोगो को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी,डॉ चंदन कुमार,अस्पताल प्रबंधक संजीव रॉय,प्रथम अग्निक चालक संजय कुमार सिंह,रविभूषण कुमार,अग्निक चालक त्रिपुरारी सिंह व मो आसिफ समेत अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed