Spread the love

मौसम के बदले मिजाज से किसान हुए चिंतित,

आम जनजीवन रहा हैरान परेशान……

सरायकेला : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए रहे। दोपहर होते ही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश का डोर शुरू हो गया. अचानक शुरू हुई इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

Advertisements
Advertisements

लोगों ने जगह-जगह छुप कर अपने को बरसात से बचाया. वहीं कुछ लोगों ने अपने साथ लाए छाते और बरसाती से अपने को सुरक्षित करते हुए देखे गए. मंगलवार को हुए इस अचानक बरसात से लोगों को दो तरफा हानि की संभावना बन गई है. एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर ने जिले में दस्तक दे दी है इस समय में मौसम में इस तरह का बदलाव ठंड को बढ़ावा देगा और कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज से क्षेत्र के किसान चिंतित हो गए हैं उनका कहना है कि इस अचानक हुई बरसात से जहां हरी सब्जी की खेती पर इसका बुरा असर पड़ेगा वही रबी फसल को भी हानि पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements

You missed