Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार

समिति की बैठक।

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संचालित विभिन्न योजनाओं के अप टू डेट स्थिति की समीक्षा करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य करने की दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी बैंक पेंशन से संबंधित आवेदनों और केसीसी से संबंधित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पीएलपी का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि उत्पादों का समूहन है। इसके लिए एफपीओ के माध्यम से व्यवसायिक विविधता द्वारा कृषि एवं संबंधित गतिविधि के लिए उत्पादकता लागत में कमी आएगी। और साथ ही किसान अपनी उपज का उचित मूल्य सीधे तौर पर बाजार से प्राप्त कर पाएंगे। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले का वर्ष 2022-23 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना के अनुसार संभाव्यता लक्ष्य 1205.85 करोड़ का है। जिसमें मुख्य रुप से फसल उत्पादन, रखरखाव और विपणन के अंतर्गत 201 करोड़ रूपया, कृषि सावधि ऋण के अंतर्गत 114 करोड़ रूपया, कृषि संबंधित आधारभूत संरचनाएं और अनुषंगी गतिविधियां के अंतर्गत 9.50 करोड़ रूपया, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के अंतर्गत 723करोड़ रूपया, शिक्षा ऋण के अंतर्गत 22 करोड़ रूपया और आवास ऋण के अंतर्गत 53 करोड़ों रुपया शामिल है।

मौके पर उपायुक्त द्वारा नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 का विमोचन किया गया। इस अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम किसान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत सभी योग्य समूह को ऋण प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएमईजीपी से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर आरसेटी एवं वित्तीय साक्षरता तथा स्टैंड अप इंडिया के कार्य की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य प्रगति में पीजी लाने और योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा लाभ ससमय लाभुकों को मिले। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शीत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed