Advertisements

जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने 35 लोगों की सुनी फरियाद….
सरायकेला। कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त ने जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए 35 फरियादियों की समस्याएं सुनी। लिखित आवेदन के रूप में समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई कर शिकायतों और समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में आई समस्याओं में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, कृषि, सड़क, अनुकंपा आधारित मामले, जल मीनार एवं बिजली सहित अन्य मामले शामिल रहे।
