अर्जुन समाज ने की मां झुमकेश्वरी पीठ में वार्षिक पूजा,
कोल्हान सहित अन्य राज्यों से भी पहुंचे समाज के लोग…….
सरायकेला। कोरोना के तीसरी लहर के बीच पूजा परंपराओं का दौर जारी है। इसी क्रम में आखान यात्रा के दिन पहले शनिवार को आयोजित होने वाली अर्जुन समाज की ओर से मां झूमकेश्वरी शक्ति पीठ में वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला सहित पड़ोस के राज्य उड़ीसा एवं बंगाल से भी अर्जुन समाज के लोग सरायकेला स्थित मां झुमकेश्वरी स्थल पहुंचे। जहां माता के दरबार में मत्था टेकते हुए सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना किए।
इस अवसर पर मन्नते रखते हुए और मन्नतें पूरी होने पर समाज के लोगों ने माता के दरबार में प्रसाद के चढ़ावा सहित मुर्गे एवं बकरे की बलि दिए। और मां झुमकेश्वरी स्थल में ही भोजन एवं चढ़ाया हुआ बलि का प्रसाद पकाकर परिवार, परिजनों एवं मित्रों के साथ सामूहिक भोजन का आनंद लिए।
मौके पर उपस्थित हुए मुखी समाज के महासचिव रंजन कारुवा ने बताया कि मां झुमकेश्वरी पीठ समाज के लिए आस्था का केंद्र रहा है। इस अवसर पर समाज के उमापदो मुखी, राजू कारुवा, हड़ताल मुखी, दुलमू देवगम, कुणाल मुखी, विशाल मुखी, वंशराज सोना, रोहित कालिंदी, उत्तम मुखी, विजय मुखी, ऋषि मुखी, पंचु मुखी एवं सुदर्शन मुखी ने बताया कि पूरा पूजा अर्चना एवं मिलन कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।