मां आकर्षणी खेल विकास समिति ने बैठक कर नेताजी कप
स्थगित करने का निर्णय लिया।
सरायकेला। मां आकर्षणी खेल विकास समिति पंचायत शिमला की बैठक गोंदपुर हेलीपैड मैदान में हुई।बैठक में आगामी 22 एवं 23 जनवरी को होने वाले “नेताजी कप” को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। समिति की अगली बैठक 2 फरवरी को रखी गई है। जिसमें प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित हो पाएगी। इस बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ,रामनाथ महतो, बिरसा महतो ,प्रताप बेहरा, शंकर हेंब्रम, राजेंद्र महतो, पंडित महतो, मुन्ना साव, मोहम्मद सगीर ,जनार्दन महतो, बिपिन कैवत, मोहम्मद निजाम, प्रकाश दास, घाशिया होनहोगा, चित्रसेन महतो उपस्थित रहे।
