Spread the love

कोरोना की तीसरी लहर के बीच सादगी पूर्ण तरीके से बड़ा

कांकड़ा गांव में मन रहा क्षेत्र प्रसिद्ध मां गंगा पूजन उत्सव…..

सरायकेला। गंगा नदी को माता तुल्य मानकर उनकी आराधना करने के सैकड़ों परंपराएं रही हैं। परंतु साकार रूप में मां गंगा की वार्षिक पूजा का एक अनुपम और देशभर में एकमात्र गांव बड़ा कांकड़ा रहा है। जहां प्राचीन काल से मकर संक्रांति के अवसर पर मां गंगा की साकार स्वरूप में प्रतिमा स्थापित कर आराधना की जाती है।

मूल रूप से क्षेत्र के लिए अच्छे वार्षिक कृषि और पर्याप्त वर्षा के लिए की जाने वाली मां गंगा की साकार रूप में आराधना की पूजन परंपरागत कृषि संस्कृति से जुड़ी हुई है। जिसे लेकर इस वर्ष भी मकर संक्रांति के साथ परंपरागत मां गंगा पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया। हालांकि इस वर्ष भी कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए पूजन परंपरा के सप्ताहिक आयोजन को सिमटा कर तीन दिवसीय मां गंगा पूजन उत्सव मनाया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूजा संपन्न कराई जा रही है। बताया गया कि सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करते हुए 17 जनवरी को कलश विसर्जन एवं शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय मां गंगा पूजन उत्सव का समापन किया जाएगा।

 

गांव में दो स्थानों पर हो रही है मां गंगा की वार्षिक पूजा :-

ग्राम क्षेत्र में प्राचीन आयोजक समिति नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बढ़ा का आंकड़ा के तत्वाधान मां गंगा पूजन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां पुजारी पंडित नंदलाल मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की पूजा संपन्न कराई जा रही है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा पहुंच रहे भक्तों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
इसी प्रकार गांव क्षेत्र में ही राधा कृष्ण गंगा क्लब बड़ा कांकड़ा के तत्वाधान भी मां गंगा की वार्षिक पूजा पूजा मंडप में कराई जा रही है। जहां पुजारी पंडित लखन मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से पूजा संपन्न कराई जा रही है।

नहीं सजा देव सभा और नहीं लगा क्षेत्र प्रसिद्ध गंगा मेला –

कोरोना संक्रमण के कहर के बीच इस वर्ष भी नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बड़ा काकड़ा के तत्वाधान आयोजित पूजन उत्सव में धार्मिक प्रसंगों पर आधारित देव सभा का आयोजन नहीं किया गया है। साथ ही समिति के तत्वाधान आयोजित होने वाले क्षेत्र प्रसिद्ध गंगा मेला और ताड़का वध कार्यक्रम को भी कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

Advertisements

You missed