कदमडीहा का घाघरा टूसु मेला रद्द…….
सरायकेला : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 19 जनवरी को सरायकेला प्रखंड के कदमडीहा के घाघरा दरोह में आयोजित टुसु मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान सह टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद महतो ने बताया है कि वर्ष 1967 से गावं में प्रतिवर्ष 19 जनवरी को भव्य घाघरा टुसू मेला का आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर टुसू मेला का रद्द कर दिया गया है। उन्होने बताया कि गावं के स्व जगदीश चंद्र महतो,पूर्व मुखिया शरत चंद्र महतो व मधुसूदन महतो के नेतृत्व में गावं में शुरु की गयी टुसू मेला भव्य रुप ले चुका है। मेला में दूरदराज के सैकड़ो लोग पहुंचते है। और भव्य रुप से टुसू मेला होता है परंतु वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित किया गया
