Spread the love

मुरूप के 70 लोगों को लगा कोरोना का टीका……

सरायकेला। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के द्वारा मुरूप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों को कोरोना वायरस के तीसरी लहर के प्रति जागरूक कराया गया।

Advertisements
Advertisements

और इस लहर से बचने के लिए कोविड 19 का टीका लेने, अपने मुंह और नाक में मास्क का उपयोग करने, हाथों को साबुन से धोने अथवा सेनेटाइजर करने,शारीरिक दूरी बनाकर रहने की बात कही गई। शिविर में 15 से 17 वर्ष के 25 किशोर एवं किशोरियों को कोवैक्सिन का पहला टीका दिया गया।

इसके अलावे 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के 45 पुरुष तथा महिलाओं को कोवैक्सिन एवं कोविशिल्ड का पहला एवं दूसरा टीका दिया गया। उक्त शिविर के सफल आयोजन में एएनएम लक्ष्मी हेंब्रम, सहिया साथी कल्पना होता, रीना महतो,तारा महतो समेत अर्जुन पुस्तकालय मुरूप के हेमसागर प्रधान, विकास प्रमाणिक, टिंकू प्रधान आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements

You missed