Spread the love

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग

के साथ की बैठक।

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों की पहली टीका एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों की पहली, दूसरी एवं तीसरी टीका का क्रमवार समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं एमओआईसी को कार्ययोजना निर्धारित करते हुए आगामी 23-24 जनवरी तक शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड-19 के पहले टिके से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने 15 से 17 वर्ष के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने और हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के दूसरे टीके लिए 90 दिन पूर्ण कर चुके लाभुक को जल्द से जल्द प्रिकॉशन टीका लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने डोर टू डोर सर्वे चलाने, पंचायत एवं गांववार सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सुधारात्मक प्रगति लाया जाए। और अभी तक टीका से वंचित लोगों को प्रेरित एवं जागरूक कर टीकाकरण कराया जाए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed