Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : स्थानीय टाउन हॉल में शुक्रवार को आवास योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नोरोडीह में बन रहे 22 आवास का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी गणेश महतो, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह एवं वार्ड पार्षदो ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी लाभूको को पक्का मकान देने को प्रतिबद्व है।

जानकारी हो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक भागीदारी में किफायती आवास योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नोरोडीह में 60 आवास फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 38 आवास का आवंटन पूर्व में हो चुका है। नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुमित सुमन ने बताया कि सरायकेला नगर पंचायत के अंतर्गत नोरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को कुल 22 लाभुकों को मिलाकर सभी 60 आवासों का आवंटन पूर्ण किया जा चुका है। मौके पर वार्ड पार्षद मीरा बारीक, वरुण साहू,सपन कामिला, युगल तापे, गौतम नायक, सिटी मैनेजर महेश जारीका एवं बजरंग मोहंती समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed