Spread the love

शुक्रवार को जिले में मिले 19 नए कोरोना संक्रमित,

एक्टिव केस हुए 494.

सरायकेला। ट्रूनेट एवं आरटी पीसीआर के माध्यम से 1375 सैंपल की जांच के क्रम में शुक्रवार को जिले में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि पूर्व के 64 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 494 हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया है कि शुक्रवार को पाए गए 19 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से सदर अस्पताल सरायकेला जांच केंद्र से दो, सरायकेला प्रखंड से दो, कुचाई प्रखंड से दो, चांडिल प्रखंड के सात, ईचागढ़ प्रखंड से 3, नीमडीह प्रखंड से दो एवं गम्हरिया प्रखंड से एक मरीज मिले हैं।

जिनके बेहतर इलाज के लिए आवश्यकतानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आइसोलेशन में रखा गया है। और चिकित्सकों की टीम के द्वारा उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मौके पर उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। अति आवश्यक कार्य से निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें। और यह सुनिश्चित करें कि अपने साथ-साथ आपके घर के सभी सदस्य कोविड-19 टीका ले लिए हैं।

You missed