वर्चुअल डीसी मीट कार्यक्रम आयोजित कर उपायुक्त ने जनता
मिलन में सुनी 35 फरियादियों की फरियाद……
सरायकेला। कोरोना संक्रमण काल में उपायुक्त अरवा राजकमल ने जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरियादियों की समस्याएं बारी बारी से सुनी। इस अवसर पर उन्होंने दूरदराज के विभिन्न गांव एवं शहरों से पहुंचे 35 फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि संबंधित मामले, आवास संबंधित मामले, सड़क, विद्यालय एवं बिजली सहित अन्य कई मामले फरियादियों द्वारा सुनाए गए।
