Spread the love

तय समय में कार्य पूरा नहीं होने पर रोका जाएगा वेतन

भुगतान-बीईईओ….

सरायकेला: प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिलीप कुमार ने प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश दिया है कि 25 जनवरी तक दिए गए कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यालय प्रधान के माह जनवरी के वेतन अथवा मानदेय भुगतान नहीं किया जाएगा. इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकरी ने बताया कि बार बार निर्देशित करने के बावजूद भी विद्यालयों द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया है। जिसके कारण विभागीय सचिव महोदय के साथ 18 जनवरी को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खेद प्रकट किया गया है. इसलिए शिक्षकों को 25 जनवरी तक कार्य पूरा करना अनिवार्य किया गया है.

Advertisements
Advertisements

विद्यालयों को दिए गए कार्य :-

–एसएमसी विवरणी को ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करना
–सभी नामांकित बच्चो का बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराना
–विद्यालय अनुदान की राशि का व्यय विभागीय निर्देश के अनुसार करना
–हैंड्रेड डेज राइडिंग कैंपेन का प्रतिवेदन
–ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर बच्चो का शतप्रतिशत वेरिफिकेशन करना तथा
–डहर ऐप के माध्यम से बाल पंजी का काम पूरा करना।

Advertisements

You missed